- अभिनय नाट्य संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तिथि जारी............
राजगढ़, मिर्ज़ापुर :-
अभिनय नाट्य संस्था,ग्राम पंचायत खोराडीह, वि.खं. राजगढ़, मिर्ज़ापुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली तीन दिवसीय कार्यक्रम "कोरोना महामारी " के कारण तीन वर्षों से स्थगित रहा!
माँ विंध्यवासिनी व प्रभु श्री राम जी की कृपा से पुनः इस वर्ष दिनांक - 08-04-2022 से दिनांक -10-04-2022 तक संस्था द्वारा तीन दिवशीय कार्यक्रम "नाटक का मंचन " किया जायेगा, जो इस प्रकार है!
दिनांक - 08-04-2022 से दिनांक -10-04-2022 तक संस्था द्वारा तीन दिवशीय कार्यक्रम "नाटक का मंचन " किया जायेगा, जिसमे तीनो दिनों के लिए दुकान की नीलामी दिनांक 28/03/2022 को सांय 07 बजे ग्राम पंचायत खोराडीह पंचायत भवन के प्रांगण में की जाएगी इच्छुक ब्यक्ति भाग लें सकते है
Comments
Post a Comment