केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए यूनिक फार्मर आईडी (Unique farmer ID) यानी पहचान पत्र बनाने की तैयारी कर रही है ।केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) और अन्य योजनाओं के डेटा को राज्यों द्वारा बनाए जा रहे भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस से जोड़ने की योजना है ।इस डेटाबेस के आधार पर किसानों का विशिष्ट किसान पहचान पत्र बनाया जायेगा । इस किसान पहचान पत्र की सहायता से किसानो के चलायी जाने वाली योजना का लाभ देश के किसान आसानी से उठा सकेंगे । भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस का कंप्यूटरीकरण (Digitization of Land Records) होने के बाद किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वालों का वेरीफिकेशन आसान हो जाएगा।
किसान पहचान पत्र के लिए सबसे पहले पीएम-किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड करीब 10 करोड़ किसानों को कवर किया जायेगा ।इसमें काश्तकार, कृषि श्रमिक, बटाईदार, पट्टेदार, मुर्गीपालक, पशुपालक, मछुआरे, मधुमक्खी पालक, माली, चरवाहे आते हैं। रेशम के कीड़ों का पालन करने वाले, वर्मीकल्चर तथा कृषि-वानिकी जैसे विभिन्न कृषि-संबंधी व्यवसायों से जुड़े व्यक्ति भी किसान हैं। इन्हे भी शामिल किया जायेगा ।केंद्र सरकार के पास प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के तहत करीब 10 करोड़ किसान परिवारों का आधार, बैंक अकाउंट नंबर और उनके रेवेन्यू रिकॉर्ड की जानकारी एकत्र हो चुकी है. इस डेटाबेस को मिलाकर यदि पहचान पत्र बनाने की कल्पना यदि साकार होती है तो किसानों का काम काफी आसान हो जाएगा |
देश में चल रहे कोरोना वायरस के चलते किसानो को काफी नुकसान हो रहा है । इसी नुकसान के चलते केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानो के बैंक अकाउंट में धनराशि ट्रांसफर की जा रही है । अब तक केंद्र सरकार द्वारा 5,125 करोड़ रूपये की रकम अप्रैल से जुलाई के दौरान 4 महीनो की क़िस्त के तोर पर ट्रांसफर की जा चुकी है ।
आपको बता दे की 26 मार्च को देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी की ओर से लॉक डाउन के चलते प्रभावित देश के गरीबो की मदद के लिए 1.7 लाभ करोड़ रूपये के पैकेज का ऐलान किया ओर किसान सम्मान निधि योजना के तहत अप्रैल के पहले हफ्ते में देश के कुल 9 करोड़ लाभार्थी किसानो के बैंक अकाउंट में 2000 रूपये की धनराशि ट्रांसफर करने के ऐलान किया है और अब मोदी सरकार द्वारा छठी किश्त के अंदर जो की अगस्त 2020 में किसानो के खातों में 17000 करोड़ की धनराशि प्रदान की गयी है|
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरह से देश के छोटे और सीमांत किसानो को सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।सरकार की तरफ से किसानो को दी जाने वाली 6000 रूपये की धनराशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाएगी । 2019 के बजट में किसान सम्मान योजना के लिये 75,000 करोड़ रूपये का बजट दिया गया था। लेकिन कम संख्या में किसानों का वेरिफिकेशन हुआ इस लिए इस वर्ष बजट 2020 में कृषि मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 के तहत किसानों को पैसे देने के लिए केवल 60,000 करोड़ रूपये का ही बजट माँगा है। PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2019 के अंतर्गत 12 करोड़ छोटे तथा सीमांत किसानो को शामिल किया जायेगा | योजना के तहत लगभग 9.5 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है इसमें से करीब 7.5 करोड़ किसानों का आधार के जरिए सत्यापन हो चुका है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना अपडेट केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत एक नयी अपडेट जारी है । इस योजना के तहत देश के जो किसान पात्र लाभार्थी है उन किसानो को इस योजना के अंतर्गत अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा । देश के सभी पात्र लाभार्थियों को अपने बैंक में जाकर एक किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरना होगा। जहाँ आपका किसान निधि वाला खाता है। Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 के तहत किसानों से पूर्ण आवेदन प्राप्त करने के 14 दिनों के भीतर बैंकों को केसीसी जारी करने का निर्देश दिया गया है।इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनाना होगा ।
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की सुविधा दिए जाने का एलान हाल ही में 24 फरवरी 2020 को किया गया था योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं वह बड़ी ही आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंदर आवेदन कर सकते हैं | पीएम किसान लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही सरल रखा गया है और उनका वेरिफिकेशन का कार्य भी बड़ी आसानी से हो जाएगा इस योजना के अंतर्गत प्राप्त क्रेडिट कार्ड से लाभार्थी लाख रुपए 1.6 रुपए लिमिट के किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकेगा
यदि आप भी एक पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभार्थी हैं तो आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा |
खाते में आए पैसों की जांच कैसे करें यदि आप पीएम किसान निधि योजना के अंतर्गत 1 लाभार्थी हैं और अपने खाते में आए आई धनराशि की जांच करना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार जांच कर सकते हैं केंद्र सरकार के द्वारा सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों को यह आदेश दिए गए हैं कि वह सभी किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा सूचित करें कि उनके खाते में पीएम किसान योजना के अंतर्गत धनराशि वितरित की गई है यदि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक है तो स्वता ही खाते में पैसे जमा होते ही आपके पास एस एम एस आ जाएगा यदि किसी स्थिति में आपको मैसेज नहीं मिलता तो आप अपने संबंधित बैंक में जाकर अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल ऍप केंद्र सरकार ने पीएम किसान मोबाइल ऍप को शुरू किया है । यह ऍप देश के किसानो को योजना के तहत आवेदन करने ,आवेदन की स्थिति देखने आदि सुविधा प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है अगर किसी कारणवश आपके पास पैसा नहीं पहुंच पा रहा है तो ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऐप से जानकारी ले सकते हैं। गुगल प्ले स्टोर से जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान यही ध्यान रखना होता है कि ये ऐप फर्जी न हो। अधिकारिक पुष्टि वाले ऐप ही डाउनलोड करें। जिस पर PMKISAN gol दिखेंगे, उसे ही डाउनलोड करें। अब तक इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।देश के लोग इस ऍप के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 के लाभ देश के इच्छुक लाभार्थी इस किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम देखना चाहते है तो उन्हें कही जाने की आवश्यकता नहीं है । अब किसान घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है । इस सूची में जिन किसानो का नाम आएगा उन्हें 6000 रुपए की सहायता 3 बराबर किस्तों में प्रदान करवाई जाएगी। सरकार द्वारा दी जाने वाली धनरशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी । इस योजना के ज़रिये खेती करने वाले किसानो को बेहतर आजीविका प्रदान करना तथा किसानो को आत्म निर्भर बनाना तथा सशक्त बनाना । इस पोर्टल पर की पीएम किसान सम्मान निधि योजना नई सूची के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों के नाम जारी किये गए है । ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र की सूची में शामिल होने वाले लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000 रूपये दिए जायेगे | पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्थानांतरित धनराशि आंकड़े बीते डेढ़ साल में पीएम किसान योजना के माध्यम से 75 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं
वर्ष स्थानांतरित धनराशि आंकड़े वित्तीय वर्ष 2018-19 दिसंबर – मार्च : 4,50,19,221 वित्तीय वर्ष 2019-20 अप्रैल -जुलाई : 7,35,01,289 अगस्त -नवंबर :8,24,76,582 दिसंबर -मार्च :8,51,92,967 वित्तीय वर्ष 2020-21 अप्रैल -जुलाई :8,52,98,409
70 लाख किसानों के खाते में गड़बड़ी किसानों के खाते में गड़बड़ी होने के कारण इंस्टॉलमेंट की राशि उनके खाते में नहीं पहुंची है। यदि आप भी उन किसानों में से हैं तो आप अपनी गलती को फौरन सुधार लें। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बस अपने मोबाइल की आवश्यकता है और पीएम किसान ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता है। आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी अपनी गलती का सुधार कर सकते है। आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर कर अपनी गलती को ठीक कर सकते हैं।
सर्वप्रथम आपको पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर पर जाना होगा और कआधार डीटेल्स के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। अब आपको अपना आधार नंबर भरना होगा और कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपके खाते में जो भी गड़बड़ी है आप उसे ठीक कर सकते हैं। यदि आपके नाम में गड़बड़ी है तो आप उसे ठीक कर सकते हैं और यदि कोई अन्य गड़बड़ी है तो आपको लेखपाल से या फिर कृष विभाग से संपर्क करना होगा। 1 साल के लिए ही वालिड है लिस्ट पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट केवल 1 साल के लिए ही वलिड रहती है। इसके बाद लिस्ट को अपडेट किया जाता है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि किसानों ने अपनी जमीन बेच दी या फिर कोई जमीन खरीदी। इस स्थिति में पात्रता बदलती रहती है। सरकार इस योजना का दुरुपयोग रोकने के लिए हर साल इस लिस्ट को अपडेट करती है। जिससे कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को पौहचे जो इस योजना के पत्र है। और वह सभी लोग जो इस योजना की पात्रता से बाहर हो गए हैं वह इस योजना का दुरुपयोग नहीं कर पाए।
किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता इस स्किम में सरकारी नौकरियां करने वाले जनप्रतिनिधि, इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले लोग शामिल नहीं है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी खेती योग्य जमीन पर खेती भले नहीं करते हो लेकिन उन्हें भी इस स्कीम का फायदा मिल सकता है। चतुर्थ श्रेणी या कर्मचारी या मल्टी टास्किंग स्टाफ के तौर पर जुड़े लोग इसके तहत खुद को रजिस्टर करा सकते हैं। अगर किसी ने खेती योग्य भूमि का इस्तेमाल किसी और चीज में किया तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। जो किसान अपनी खेती योग्य भूमि पर खेती ना करता हो उसे बंजर छोड़ दिया जाता है तब भी इस स्कीम का लाभ उसे नहीं मिला मिलेगा। हालांकि यह स्कीम खेती करने वाले भूमि या गांव में हो या शहर में हो दोनों को मिलेगी दोनों को इसका फायदा होगा । अगर किसी लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी जमीन परिवार वालों के नाम पर ट्रांसफर होती है, तो उन्हें यह लाभ मिल सकेगा अगर वह जमीन किसी और को बेच दी जाती है तो संबंधित व्यक्ति को ही स्कीम का लाभ मिलेगा जिसके नाम पर जमीन होगी। पीएम किसान योजना के तहत अपात्र श्रेणियाँ संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा / राज्य विधान सभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान महापौर। केंद्र / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय / स्वायत्त संस्थान और सरकार के अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी सभी सुपरनैचुरेटेड / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन रु। 10,000 / – अधिक है अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते हैं और अभ्यास करते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्टेड लिस्ट देश के जिन किसानो के आवेदन फॉर्म में गड़बड़ी हुई है और आवेदन फॉर्म में गलती होने की वजह से उनके आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए है। इन रिजेक्टेड आवेदन की सूची को ऑनलाइन जारी कर दिया है। जिन लोगो का नाम लाभार्थी सूची में नहीं आया और वह अपना नाम देखना चाहते है तो वह रिजेक्टेड लिस्ट की जांच कर सकते है। जिन किसानो नाम इस स्थगित सूची के अंतर्गत आएगा उन्हें दोबारा से इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन सही सही आवेदन करना होगा। उसके बाद लाभार्थी सूची के अंतर्गत आपने नाम की जांच करनी होगी। उसके बाद ही वह इस योजना का लाभ उठा सकें
आवेदन रिजेक्ट होने के कारण जैसे की आप सभी लोग जानते है इस योजना के अंतर्गत अब तक 8 करोड़ से भी अधिक किसानो को लाभ पहुंचाया जा चूका है। केंद्र का उद्देश्य है देश के हर गरीब किसानो को इस योजना का लाभ मिले। जिन किसानो के नाम इस योजना के तहत रिजेक्ट कर दिए गए है वह इस योजना का लाभ दोबारा उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और सरकार द्वारा किसानो को 5 साल तक दिया जाने वाला 6000 रूपये का लाभ उठा सकते है। इस योजना के अंतर्गत किसानो के द्वारा किये गए आवेदन रिजेक्ट होने के कई कारण है जैसे
Comments
Post a Comment