बजरंग दल ने ग्राम पंचायत खोराडीह में मनाया अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम
@bhoopen38929589
जनपद मिर्ज़ापुर के स्थानीय राजगढ़ क्षेत्र में विश्व
हिन्दू परिषद बजरंग दल राजगढ़ प्रखण्ड, विंध्याचल विभाग के तत्वाधान में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत खोराडीह में शिव मंदिर के प्रांगण में 15 अगस्त की पूर्व संध्या 14 अगस्त 2021 को शायं 07 बजे अखण्ड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम मनाया।
कार्यक्रम में राजगढ़ प्रखण्ड बजरंग दल संयोजक भूपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा की संगठन के बड़े पदाधिकारियों के द्वारा कुछ वक़्तब्य कहे गये थे जिसे आज मैं फिर दोहराता हूँ, अखण्ड भारत संकल्प दिवस पर सभी अपने मन में जो अखंड भारत को लेकर जो चिंगारी वर्षों से प्रज्वलित है उसे ज्वाला में परिवर्तित करें और सभी संकल्प लें जो खंड खंड भारत करना चाहते हैं उनके मंसूबे हम कभी पूरा नहीं होने देंगे।
कार्यक्रम में राजगढ़ प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख दीपक सिंह, खण्ड संयोजक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सह संयोजक अभिषेक कुमार सिंह, अमन सिंह, नीरज सिंह, अंकुर सिंह, सुनिल कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सूरज सिंह, गोविन्द सिंह, हरिबंस कुमार मौर्य इत्यादि बजरंग दल कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें.
Comments
Post a Comment