ग्राम पंचायत खोराडीह मे वन महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत वृहद बृक्षारोपड़ का कार्य
राजगढ़, मिर्ज़ापुर-:
@bhoopen38929589
स्थानीय विकास खण्ड राजगढ़ क्षेत्र के
ग्राम पंचायत खोराडीह मे (1जुलाई से 7जुलाई ) वन महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत,खण्ड विकास अधिकारी नन्दलाल कुमार, ए. पी. ओ मनरेगा पंकज वर्मा, ए. पी. ओ (एजी0) अरुण गिरी व ग्राम प्रधान महेश प्रसाद ने सामूहिक रूप से असुरैन तालाब के उत्तरी भिटे पर,ग्राम पंचायत भवन के पास किया बृक्षारोपण. ग्राम पंचायत खोराडीह मे वन महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 1 जुलाई से 4 जुलाई के विच बहिरा तालाब, कोहगड़वा तालाब, असुरैन तालाब, चंदनपुर तालाब, मनिका तारा तालाब के भिटे पर आवला, इमली, सागवन व अमरुद के तकरीबन 2200 सौ पौधे लगाये जा चुके हैं।
उक्त मौके पर नित्यानंद सिंह, राजेश सोनकर, भूपेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार भारती, रामजनम, प्रदीप तिवारी, एवं श्रमिक इत्यादि मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment