ग्राम पंचायत खोराडीह को "अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन " ने दिया बेपोराइजर मशीन व डिजिटल थर्मामीटर
राजगढ़, मिर्ज़ापुर ÷
bhoopen38929589
जनपद मिर्ज़ापुर के स्थानीय क्षेत्र राजगढ़ के ग्राम पंचायत खोराडीह में स्वयंसेवी संस्था अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए आज ग्राम पंचायत खोराडीह पंचायत भवन पर "जल जीवन मिशन " हर घर जल " जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान महेश प्रसाद जी को अपना दल एस विधानसभा सचिव आजाद सिंह पटेल जी के कर कमलो द्वारा बेपोराइजर मशीन व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर व भृगुनाथ मौर्य जी को सेक्टर अध्यक्ष दीपक सिंह पटेल के द्वारा डिजिटल थर्मामीटर दिया गया.ताकि जरूरत पड़ने पर ग्राम पंचायत के निवासियों का तत्काल शारीरिक तापमान जांचने के साथ हीं उन्हें कोरोना से बचाव के लिए भाप दी जा सकें.उक्त मौके पर राजेश सोनकर, भूपेन्द्र कुमार सिंह, पंन्नू कोल, पवन जायसवाल, नीतू जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment