विश्व पर्यावरण दिवस पर खोराडीह ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने किया बृक्षारोपण
राजगढ़, मिर्ज़ापुर :-
@bhoopen38929589
स्थानीय विकास खण्ड राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोराडीह में ग्राम प्रधान महेश प्रसाद व ग्राम पंचायत सदस्यों ने " विश्व पर्यावरण दिवस " के अवसर ग्राम पंचायत खोराडीह पंचायत भवन के पास असुरैन तालाब के दक्षिणी भिटे पर, अमरुद, आवला, सागवन व इमली के पौधों का रोपण करते हुए पंचायत भवन के प्रांगण में पर्यावरण की रक्षा हेतु, अपने आस- पास जो भी खाली स्थान उपलब्ध होगा उसमे पौधे लगाएंगे व उनकी देख भाल करेंगे, हम पेड़ पौधों की रक्षा एवं उनका संरक्षण करेंगे,हम पशु पक्षियों तथा वन्य जीवों की रक्षा एवं उनका संरक्षण करेंगे,हम अपने आस पास स्वच्छता रखेंगे और अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएंगे की शपथ लिए.एवं ग्राम प्रधान, सदस्य गण व क्षेत्र पंचायत सदस्यगण ने वृक्षारोपण किए।
Comments
Post a Comment