ग्राम पंचायत खोराडीह में जल जीवन मिशन अंतर्गत "हर घर जल "जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

ग्राम पंचायत खोराडीह में जल जीवन मिशन "हर घर जल "जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
राजगढ़, मिर्ज़ापुर ÷
bhoopen38929589

स्थानीय विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत खोराडीह में जल जीवन मिशन "हर घर जल " राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश सरकार अंतर्गत,कंचन जनकल्याण समिति वाराणसी ने खोराडीह पंचायत भवन पर उपस्थित ग्रामीणों को जल जीवन मिशन "हर घर जल " से संबंधित पूर्ण विस्तार जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया।
सरकार ने जल जीवन मिशन या हर घर जल योजना का एलान 2020-21 के बजट में किया था. इसका मकसद देश के सभी घरों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है.
देश के कई इलाकों में आज भी लोगों को पानी लेने के लिए कई किलोमीटर दूर तक चलकर जाना पड़ता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि साफ पानी मिल सके. इसे देखते हुए सरकार ने यह स्‍कीम शुरू की है.
इस योजना के तहत सरकार देश के ग्रामीण इलाकों में हर एक घर में पीने के पानी का कनेक्‍शन देगी. घरों तक पानी पहुंचाने के लिए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तैयार किया जाएगा. इसके अंतर्गत जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी काम किया जाएगा.लोगों को घर पर ही पीने का साफ पानी मिलेगा.इसके लिए उन्‍हें कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.इस योजना से पानी की समस्‍या से पूरी तरह छुटकारा मिलेगा।
उक्त मौके पर ग्राम पंचायत खोराडीह ग्राम प्रधान महेश प्रसाद एवं ग्राम पंचायत सदस्यगण व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, भृगुनाथ मौर्य,कंचन जन कल्याण समिति वाराणसी के क्वाडीनेटर प्रशांत सिंह, टीम लीडर त्रिभुवन पटेल, ग्राम पंचायत से आजाद सिंह, राजेश सोनकर, भूपेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, पवन जायसवाल, पंन्नू कोल, राजेश कोल इत्यादि ग्रामीण बन्धु उपस्थित रहें।समस्त पापो को धोने वाली पतितपावनी माँ गंगा का आशीर्वाद आप पर सदैव बनी रही । गंगा दशहरा की शुभकामनाएं #Ganga Dashahra

Comments