खोराडीह ग्राम प्रधान ने आजीविका मिशन महिला स्वयं सहायता समूह सखियों व आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों के साथ की समीक्षा बैठक

खोराडीह ग्राम प्रधान ने आजीविका मिशन महिला स्वयं सहायता समूह सखियों व आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों के साथ की

राजगढ़, मिर्ज़ापुर
@bhoopen38929589

स्थानीय विकास खण्ड राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोराडीह में ग्राम प्रधान महेश प्रसाद कोल ने आजीविका मिशन अंतर्गत गठित इग्यारह महिला स्वयं सहायता समूह सखियों व आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों के साथ बैठक की, बैठक में पूरक पोषाहार से सम्बंधित कार्य,टीकाकरण से सम्बंधित कार्य,स्वास्थ्य जाँच से सम्बन्धित कार्य,पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा से सम्बन्धित कार्य,संदर्भ सेवाओं से सम्बन्धित कार्य,प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा से सम्बन्धित कार्य, कोविड-19टीकाकरण, कोविड जांच इत्यादि कार्यो व चर्चा एवं उसकी समीक्षा की गयीं,साथ हीं ग्राम प्रधान ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिला स्वयं सहायता समूह के साथ विशेष चर्चा करते हुए सभी समूह सखियों का एक दूसरे से परिचय करवाया व सभी समूह सखियों को कोविड 19 का टिका लगवाने के लिए आग्रह करते  हुए उनके मन में ब्याप्त भ्रामक अफवाहों को पर्याप्त जानकारी देते हुए दूर किया साथ हीं निगरानी समिति के साथ मिलकर समूह सखीयां भी गाँवो में लोगों को कोविड 19 का टिका लगवाने के लिए जागरूक करने की अपील की व श्रम विभाग के निर्देशानुसार 20 श्रमिकों के साथ एक मेठ जो स्वयं सहायता समूह से होंगी ग्राम पंचायत में चल रहें मनरेगा कार्यो पर 20 श्रमिकों के साथ कार्य कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया व ग्राम में बने सामुदायिक शौचालय को स्वयं सहायता समूह को हैंडओवर कर पर भी विचार विमर्श व कार्यवाई की गयीं.
प्रा. व उच्च प्राथमिक विद्यालय खोराडीह आंगनवाड़ी केन्द्र प्रथम पर ग्राम प्रधान ने अपने हाथों से पोषाहार का वितरण भी किये।
मौके पर  सीताराम एम बी के,बी आर पी गीता देबी, बीसी सखी आरती देबी, समूह सखी प्रियंका, आजाद सिंह, लालबहादुर, भूपेन्द्र सिंह, राजेश भारती इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

Comments