विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल,कोरोना की विश्वव्यापी विभीषिका में सदैव की भांति सामाजिक संगठन सेवा के पुण्य कार्य में लग गये हैं
कोरोना की विश्वव्यापी विभीषिका में सदैव की भांति सामाजिक संगठन सेवा के पुण्य कार्य में लग गये
विश्व हिन्दू परिषद पूर्वी उत्तरप्रदेश के चारों प्रान्तों काशी,अवध,कानपुर और गोरक्ष के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता भी हमेशा की भांति पीड़ित बन्धु भगिनी ही नहीं गऊ माता अन्य मूक प्राणियों की सेवा में लगे हैं नित्य मन्दिरों, न्यायालय, मुहल्लों, सेवा बस्तियों गलियों मुहल्लों के सेनेटाइजेशन, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों और उनके तीमारदारों के भोजन का प्रबन्ध, यात्रियों, पुलिसकर्मियों, श्रमिकों,यात्रियों और अभावग्रस्त बन्धु भगिनियों के भोजन का प्रबन्ध, आक्सीजन की व्यवस्था ,कुछ जिलों में दुर्गावाहिनी की बहनों द्वारा भोजन निर्माण और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण अनवरत चल रहा है। यात्रियों को रोककर मास्क वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क वितरण का कार्य भी तेजी से हो रहा है। लगभग सभी संगठनात्मक जिलों में डॉक्टरों और कार्यकर्ताओं के नाम और मोबाइल नम्बर प्रसारित कर दिये गये हैं जिनसे फोन से चिकित्सकीय परामर्श और अन्य किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता के लिये बात की जा सकती है।
बड़े महानगरों लखनऊ,कानपुर,काशी,प्रयाग,गोरखपुर और झांसी में वहां के कार्यकर्ता और अधिक तत्परता से सेवा कार्य में लगे हैं।
Comments
Post a Comment