CRPF शौर्य दिवस

9 अप्रैल 1965 को गुजरात की सरदार पोस्ट पर तैनात 2 बटालियन ने पाकिस्तान के 3500 सेैनिकों वाली एक बिग्रेड स्तर के हमले को नाकाम कर अदम्य साहस का परिचय दिया था। उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तानी ब्रिगेड को पराजित किया बल्कि दुश्मन सेना के 34 सैनिकों को मार गिराया और 4 को बंधक बनाया था।

 CRPF के जवानों को सलाम करता है । 🙏🙏🙏

Comments