विहिप ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर की बैठक सम्पन्न

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संम्पन्न  की -

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, विंध्याचल विभाग, जनपद मिर्ज़ापुर,राजगढ़ प्रखंड की आज दिनांक 06-04-2021 को ददरा हिनौता "प्राचिन हनुमान मंदिर " पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर संयुक्त रूप से बैठक सम्पन्न हुयी.
बैठक में मुख्यअतिथि आदरणीय श्री रामचंद्र शुक्ल जी (विहिप जिलाध्यक्ष मिर्ज़ापुर )जी के द्वारा, श्री अशोक पांडेय जी को (प्रखंड मंत्री ), द्वे प्रखंड उपाध्यक्ष श्री गिरिजा प्रसाद जी व श्री कृपाशंकर जी, बहन शिखा जी को दुर्गावाहिनी प्रखंड संयोजिका व बहन ज्योति जी को मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका का दायित्व देते हुए पदों की घोषणा की.
इस अवसर पर विंध्याचल विभाग के विभाग संयोजक श्री अविनाश जी, दुर्गा वाहिनी प्रान्त संयोजिका श्रीमती दिब्या जी,जिला संयोजिका श्रीमती सुमन भारद्वाज जी,विश्व हिन्दू परिषद द्वे जिला सह मंत्री श्री उमाशंकर सिंह जी, श्री परमेश्वर मौर्य जी, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख श्री विवेक पांडेय जी, प्रखंड कार्याध्यक्ष श्री नन्दलाल जी, संरक्षक श्री जयप्रकाश सिंह (गुड्डू )जी, प्रखंड सह संयोजक श्री राहुल दुबे जी, जगदम्बा कोल जी इत्यादि कार्यकर्ता पदाधिकारी बन्धु उपस्थित रहें.
  


          
आदरणीया दीदी श्रीमती सुमन भारद्वाज जी को विश्व हिन्दू परिषद काशी क्षेत्र के जनपद मिर्ज़ापुर  मातृ शक्ति #दुर्गावाहिनी" जिला संयोजिका बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी मंगल शुभकामना!





क्षेत्र लखनऊ,काशी प्रान्त,
विंध्याचल विभाग, जनपद मिर्ज़ापुर
 राजगढ़_प्रखण्ड
दीदी ज्योति विश्वकर्मा जी को #मातृ_शक्ति प्रखण्ड संयोजिक व दीदी सिखा सिंह जी को #दुर्गावाहिनी प्रखण्ड संयोजिका बनाये जाने पर आप दोनों को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी मंगल शुभकामना.........🙏

Comments