श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण धन संग्रह अभियान को लेकर विहिप की बैठक सम्पन्न.

श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण धन संग्रह अभियान को लेकर विहिप की बैठक सम्पन्न.

राजगढ़ l   जनपद मिर्ज़ापुर के स्थानीय क्षेत्र विकास खण्ड राजगढ़ के कम्पोजिट विद्यालय ग्राम पंचायत धनसिरिया पर अयोध्या मे श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण 15 जनवरी से 27 फ़रवरी तक धन संग्रह अभियान को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे न्याय पंचायत खटखरिया की बैठक संम्पन्न हुयी, न्याय पंचायत खटखरिया के सभी ग्राम पंचायतों की समितियाँ गठित कर धन संग्रह अभियान टोलियों का निर्माण की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि  श्री भूपेन्द्र सिँह  पूर्व विभाग मंत्री जी के द्वारा प्रभु श्री राम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किये, अध्यक्षता   श्री सर्वेश शुक्ला जिला मठ मंदिर प्रमुख जी के द्वारा की गयी. इस अवसर पर परमेश्वर मौर्य जी जिला सह मंत्री, भूपेंद्र कुमार सिँह प्रखंड राजगढ़ बजरंग दल संयोजक, सहेन्द्र मौर्य, अवधेश कुमार पाल, संतोष, रामसकल, उमेश पटेल, महेन्द्र, सत्रुघ्न, कौसल पति, डा. राधेश्याम सिँह, नागेद्रनाथ, बाबा रामशकल जी इत्यादि पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागढ़ मौजूद रहे.

Comments