#महारानी_झांसी_लक्ष्मीबाई_जी जयन्ती के पावन पर्व पर सादर नमन
चमक उठी सन् सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
बुन्देले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मरदानी वह तो झांसी वाली रानी थी।।
भारत माता की लाड़ली बेटी
महारानी झांसी
लक्ष्मीबाई
जयन्ती के
पावन पर्व पर
सादर नमन
विनम्र श्रद्धांजलि
Comments
Post a Comment