पुरुखों से चली आ रही परम्परागत, नागपंचमी के शुभ अवसर पर दंगल प्रतियोगिता सम्पन्न
राजगढ़ मिर्ज़ापुर :-
@bhoopen38929589
स्थानीय विकास खण्ड राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोराडीह में " नागपंचमी " के शुभ अवसर पर पुरुखों से चली आ रहीं परम्परागत दंगल प्रतियोगिता ग्राम पंचायत खोराडीह के पंचायत भवन पर शिव मंदिर के प्रांगण में विगत वर्षों की भाति शकुशल सम्पन्न कराया गया,
जिसमें कई जिलों, बनारस, चन्दौली, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर के अलग अलग स्थानों से पहलवानों ने प्रतिभाग किये व अपने ताकत का एहसास कराया व अलग - अलग, दाँव -पेच व अपनी कलाओं से दर्शकगड़ो के दिलों को जीता।
इस अवसर पर वर्तमान ग्राम प्रधान महेश प्रसाद, पूर्व ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह, भुत पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नित्यानंद सिंह, समाजसेवी अजय तिवारी, राजेश सोनकर,निर्मल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, धर्मराज यादव, अमित मिश्रा, बेचन जायसवाल, कृष्ण कुमार, रविंद्र यादव इत्यादि सभ्रान्त ग्रामवासी व दर्शकगढ़ उपस्थित रहें।
https://wa.me/p/3580714885375093/917068407150Follow this link to view our catalogue on WhatsApp: https://wa.me/c/917068407150
Comments
Post a Comment