मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत खोराडीह मे अचौक किया निरक्षण, पूर्व 2020-21 मे आवंटित प्रधानमंत्री मंत्री आवास का लिया जायजा
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत खोराडीह मे अचौक किया निरक्षण, पूर्व 2020-21 मे आवंटित प्रधानमंत्री मंत्री आवास का लिया जायजा
राजगढ़, मिर्ज़ापुर:-
स्थानीय विकास खंड राजगढ़ के खोराडीह ग्राम पंचायत में मुख्य विकास अधिकारी (C D O) मैडम श्री लक्ष्मी बी.एस. के द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्यों का लिया गया जायजा, पूर्व वर्ष 2020-21मे आवंटित आवासों का निरिक्षण करते हुए अभी तक जिनके आवास अधूरे रह गये है उन लाभार्थीयों के घरों तक जाकर जायजा लीं,और कीन कारणों से अभी तक आवास पूर्ण नहीं हो पाये, निरिक्षण करते हुए अतिशीघ्र आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दीं.
उक्त मौके पर खंड विकास अधिकारी नन्दलाल सिंह, खंड सहायक अधिकारी पंकज वर्मा, जेई बृजमोहन सिंह , ग्राम सचिव कृष्णलाल, तकनीकी सहायक राजेश दुबे, ग्राम प्रधान महेश प्रसाद एवं राजस्व विभाग के अधिकारी व ग्रामीण बन्धु समाजसेवी नित्यानन्द सिंह, अजय तिवारी, धर्मेन्द्र भारती, राजेश सोनकर, अमित मिश्रा इत्यादि लोग भी मौजूद रहे ।।
Comments
Post a Comment