ग्राम पंचायत खोराडीह की नवगठित पहली खुली बैठक सम्पन्न हुयी
राजगढ़, मिर्ज़ापुर :-
स्थानीय बिकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत खोराडीह में आज दिनांक 27/05/2021 दिन बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत खोराडीह पंचायत भवन पर कोविड- 19 प्रोटोकॉल व गाइड लाइनो का पूर्णतया पालन करतें हुए ग्राम पंचायत की पहली नवगठित खुली बैठक सम्पन्न हुयी.
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान महेश प्रसाद के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन एवं इष्ट वंदना कर बैठक आरम्भ हुयी, ग्राम प्रधान महेश प्रसाद के द्वारा सभी नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यगड़ो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये व बैठक में उपस्थिति लोगों को मास्क वितरण भी किया गया. ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ग्राम विकास अधिकारी कृष्णलाल की उपस्थिति में ग्राम पंचायत की नियोजन एवं विकास समिति, प्रशासनिक समिति,शिक्षा समिति,निर्माण कार्य समिति,स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति,जल प्रबंधन समिति इन छह समितियों का गठन किया गया साथ हीं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान महेश प्रसाद को ग्राम पंचायत कार्यालय में उपयोग हेतु फर्नीचर आदि का विवरण,ग्राम पंचायत में उपलब्ध टी. एल.एम विवरण,ग्राम पंचायत में कराये गयें कार्यों का डिटेल विवरण,इत्यादि कार्यों का लेखा-जोखा विवरण के साथ
निवर्तमान ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह के द्वारा सचिव कृष्णलाल के समक्ष समस्त कार्यों का देख रेख एवं प्रसाशनिक अधिकार का प्रयोग कर सुरक्षित रखने एवं आगे विकास कार्य कराने हेतु हैंडओवर किया गया।
![]() |
Comments
Post a Comment