खोराडीह नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से लिया शपथ ग्रहण

खोराडीह नवनिर्वाचित  ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से लिया शपथ ग्रहण
राजगढ़, मिर्ज़ापुर :-
 स्थानीय विकास खण्ड राजगढ़ क्षेत्र के विकास खण्ड अधिकारी नन्दलाल कुमार ने आज वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिये  ग्राम पंचायत खोराडीह नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान महेश प्रसाद व ग्राम पंचायत के सदस्य,मुन्नी देबी, हिरंजा देबी, देवारी, अच्छेलाल कोल, फूलपत्ती देबी,मीला देबी, फूल कुमारी, योगेश यादव, अजीत कुमार, पवन जायसवाल, चंद्रशेखर, श्यामचंद्र, नंदू  को दिलाई शपथ।
नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने खोराडीह पंचायत भवन पर से हीं वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण किये, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया गया.
मौके पर निवर्तमान ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह, राजेश सोनकर, नित्यानन्द सिंह अमित मिश्रा, बरकत अली उपस्थिति रहें.।

Comments