नवनिर्वचित खोराडीह ग्राम प्रधान ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोरोना संक्रमण व कोविड वैक्सीन टीकाकरण के प्रति किया जागरूक

नवनिर्वचित खोराडीह ग्राम प्रधान ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोरोना संक्रमण व कोविड वैक्सीन टीकाकरण के प्रति किया जागरूक
राजगढ़ मिर्ज़ापुर - :
https://bhoopendraks.blogspot.com 

स्थानीय विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत खोराडीह के पथरहिया मुहल्ले मे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोरोना संक्रमण के दौरान बाटे जा रहे निःशुल्क राशन के बिच नव निर्वाचित ग्राम प्रधान महेश प्रसाद कोल ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरक्षण किया। उस दौरान कई लाभार्थी बिना मास्क व कोरोना के गाइड लाइनो का पालन न करते हुए दिखे. नव निर्वाचित ग्राम प्रधान महेश प्रसाद कोल ने उपस्थित सभी लाभार्थीयों को जागरूक करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने, मास्क लगाने व एक दूसरे से दो गज की दुरी रखने के साथ हीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के उपरांत कोविड का टिका लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा की मेरे द्वारा कल से कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराने की भी ब्यवस्था करा दी जायेगी, आप सभी रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी बारी आने पर टिका अवश्य लगवाएं.उन्होंने कोटेदार से भी निवेदन किया की आप कोटे की दुकान पर कोरोना की गाइड लाइनों का पालन करते हुए सभी लाभार्थियों को जागरूक करतें रहें व सभी लाभार्थी मास्क लगाकर आये व एक दूसरे से दो गज की दुरी बना के रखे।मौके पर राम जी कोटेदार व उनके पुत्र विनोद भारती, अमित मिश्रा, भूपेन्द्र कुमार सिंह, अभय सिंह, अरुण सिंह, सुरेश भारती,हिरा कोल, फूलमती देबी, इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

Comments