ग्राम पंचायत खोराडीह में आकाशिय बिजली की चपेट में आने से मवेसी की मौत
स्थानीय राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोराडीह में कई दिनों से झमाझम बारिस के दौरान, आज दोपहर तकरीबन दो बजे के बिच आंधी तूफान के साथ घनघोर बारिस हुयी, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ा साथ हीं, रज्जु पुत्र राम किशुन निवासी खोराडीह (चंदनपुर ) की एक दुधारू भैस आकासीय बिजली की चपेट में आ जाने से मौके पर हीं मौत हो गयी,
उक्त प्रकरण को ग्राम प्रधान महेश प्रसाद कोल द्वारा संज्ञान में लेते हुए मौके पर जाकर,उक्त प्रकरण की सुचना पशु चिकित्सक आलोक कुमार पांडेय खटखरियां को देते हुए मौके का मुयायना व शव का पोस्टमार्टम कराकर, पंचनामा करके क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत कराकर मामले को प्रेसित किये व रज्जु पुत्र रामकिशुन को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग की.
Comments
Post a Comment