कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में नवनिर्वाचित खोराडीह ग्राम प्रधान भी निभा रहें महत्वपूर्ण भूमिका,ग्रामीणों में जगी विकास की उम्मीद
नवनिर्वाचित खोराडीह ग्राम प्रधान महेश प्रसाद कोल ने आज लगातार तीसरे दिन कराया सेनिटाइजर का छिड़काव
विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत खोराडीह में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान महेश प्रसाद कोल भी " कोरोना महामारी " के विरुद्ध लड़ाई में निभा रहें अहम भूमिका, आज लगातार तीसरे दिन कराये सेनेटाइजर व डी.डी.टी का छिड़काव साथ हीं साथ हीं ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा की करोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है आप सभी जितना अधिक से अधिक हो सकें सावधानियां बरतें साथ हीं अपने हाथों को बार- बार साबुन से धोते रहें, मास्क पहने, हमेसा एक दूसरे से दो गज की दुरी बना के रखें, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले एवं ग्रामीणों से अपील की, की कोविड-19 का टिका लगना प्रारम्भ हो चूका है 18वर्ष की आयु के ऊपर सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर कोविड का टिका अवश्य लगवाएं, ग्राम पंचायत खोराडीह के मजरा चंदनपुर में मुसहर बस्ती, पाल बस्ती व पथरहिया में सरकारी गल्ले की दूकान व सामुदायिक भवन व कोल बस्ती, चौहान बस्ती में सेनिटाइजेसन का कार्य करवाये वहीं ग्राम प्रधान को सेनिटाइजर का छिड़काव कराते देख ग्रामीणों में गांव में विकास होने की काफी उम्मीद जगी है।ग्राम प्रधान महेश प्रसाद कोल ने बताया कि गांव की जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया है। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा । उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीणों से स्वास्थ्य विभाग एवं साशन प्रशासन की गाइडलाइनो का पालन करने की अपील की।
Comments
Post a Comment