नवनिर्वाचित खोराडीह ग्राम प्रधान ने कराया सेनिटाइजर का छिड़काव

नवनिर्वाचित खोराडीह ग्राम प्रधान ने कराया सेनिटाइजर का छिड़काव 

जनपद मिर्ज़ापुर के स्थानीय क्षेत्र विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत खोराडीह में ग्राम प्रधान महेश प्रसाद कोल के माध्यम से असुरैन तालाब (बजरंगबली मंदिर )पर कोरोना वैश्विक महामारी के बिच कार्यरत कार्यकर्ताओं को मास्क, टोपी, टीशर्ट, लोवर, सेनिटाइजर,कर कमलों द्वारा देंकर उनका हौंसला अफ़जाई किये ,ग्राम वासियों को आज दिनांक 16-05-2021को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर, डेंगू से होने वाली हानियाँ व उसके बचाव के बारे में जागरूक करते हुए कोरोना महामारी से बचाव हेतु सावधानियों को अपने वक्तव्य के माध्यम से लोगों को बतायें व स्वयं सेनिटाइजेसन करके शुभारम्भ किया तथा ग्राम पंचायत खोराडीह के मुख्य कोलान बस्ती, ब्राम्हण बस्ती, मुसलमान, हर्जन व कहार बस्ती में सेनिटाइजर व डी. डी. टी. का छिंकाव कराये, उनके द्वारा बताया गया की बाकी मुहल्लो में सेनिटाइजर का छिड़काव निरंतर जारी रहेगा एवं ग्राम सभा के सभी मजरो में छिड़काव कराया जायेगा । मौके पर समाजसेवी नित्यानन्द सिंह,राजेश सोनकर, अमित मिश्रा, राजेश कोल, नागेंद्र, राधेश्याम, मुन्ना, चुन्नीलाल, बेचन, दिलीप सोनकर (बी. डी. सी. ) रामश्रृंगार, कमला कोल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments