राम ना हों तो हम जैसों को,क्या जग में पहचान मिले ।
राम कृपा से राम दरस हों, श्री चरणों में स्थान मिले।।
क्षेत्र लखनऊ
प्रान्त काशी
जिला मीरजापुर
प्रखण्ड मड़ीहान, न्यायपंचायत हिनौता
समर्पण अभियान के अंतर्गत नकटी ग्राम में घर घर जा कर आम जनता को अभियान से जोड़ने का सौभाग्य मिला ।
इस अवसर पर श्री दिनेश सिंह, श्री राकेश कुमार सिंह, श्री नितीश सिंह, श्री लाल बहादुर शर्मा की पत्नी के साथ अन्य ग्राम वासी साथ में रहें ।
अविनाश
हर घर से कर प्राप्त समर्पण मंदिर भव्य बनाना है।।
क्षेत्र लखनऊ
प्रान्त काशी
जिला मीरजापुर
प्रखण्ड मड़ीहान
न्यायपंचायत हिनौता,
समर्पण अभियान में हरिहरा ग्राम में घर घर सम्पर्क किया गया ।
अभियान में श्री दिनेश सिंह, श्री राकेश कुमार सिंह, श्री नितीश सिंह, श्री अभिषेक सिंह, श्री उमा शंकर सिंह, श्री दुर्गा प्रसाद सिंह, श्री विवेक पटेल सिंह, श्री मिठाई लाल , श्री सुनील पटेल जी टोली में रहे ।
समर्पण अपने राम के नाम ।
समर्पण पुरखों के संघर्ष के नाम ।
समर्पण आने वाली पीढ़ी के नाम ।
राम काज में लग कर, जीवन को धन्य बनाना है।
हर हिन्दू का अंश दान ले, मंदिर भव्य बनाना है।
क्षेत्र लखनऊ
प्रान्त काशी
जिला मीरजापुर
प्रखण्ड मड़ीहान
न्यायपंचायत होनौता
समर्पण अभियान के अंतर्गत जमुई बाजार में घर घर सम्पर्क किया गया ।
आज के अभियान में श्री दिनेश सिंह, श्री सुजीत कुमार सिंह, श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री रामधनी गोंड,श्री नितीश सिंह,श्री भगवान दास केसरी, श्री तौलन केसरी, श्री महेन्द्र कुमार सिंह, श्री अभिषेक केसरी, श्री विकास केसरी,श्री बैजनाथ जी, टोली में सम्लित रहे ।
🌞प्रान्त काशी
🌞विभाग विंध्याचल
🌞जिला मीरजापुर
🌞प्रखण्ड मड़ीहान 🌞न्यायपंचायत हिनौता
आज समर्पण अभियान के अंतर्गत शोभी गांव में संपर्क किया गया ।
आज की टोली में श्री दिनेश सिंह, श्री राकेश कुमार सिंह, श्री सुजीत कुमार सिंह के साथ ग्राम के अन्य नागरिक रहे ।
अविनाश
अविनाश सिंह
विभाग संयोजक बजरंग दल
विंध्याचल विभाग
Comments
Post a Comment