राजगढ़ मिर्ज़ापुर-
जनपद मिर्ज़ापुर के स्थानीय क्षेत्र विकास खण्ड राजगढ़ में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पुनर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है.
आज दिनांक 21-01-2021 को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर पुनरनिर्माण, निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत सोनू वस्त्रालय नदिहार,शाहगंज रोड, राजगढ़, जिला मिर्ज़ापुर के श्री महादेव केशरवानी जी की पूज्यनीय माताजी श्रीमती रामा देबी पत्नी स्व श्री मोतीलाल केशरवानी जी ने इग्यारह हजार रूपये (11000 रु ) की नगद सहयोग धनराशि समर्पण किया ।
इस अवसर पर काशी प्रान्त दुर्गा वाहिनी प्रान्त संयोजिका श्रीमती दिव्या सिंह जी, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड राजगढ़ के अध्यक्ष /जिला मठ मंदिर प्रमुख श्री सर्वेश शुक्ला जी, जिला सुरक्षा प्रमुख श्री विवेक पाण्डेय जी, जिला सह मंत्री श्री परमेश्वर मौर्य जी, बजरंग दल संयोजक श्री भूपेन्द्र जी, सह संयोजक श्री राहुल दुबे जी,श्री चंदन जी, प्रखण्ड मंत्री श्री धर्मेन्द्र जी, अभियान हिसाब प्रमुख श्री अशोक पांडेय जी उपस्थित रहे।
प्रभु श्रीराम धर्म के मूर्तिमन्त प्रतीक हैं। भारत की आत्मा हैं। अपना समाज प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अहर्निश अपने जीवन में जीने का प्रयत्न करता है। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मन्दिर भारतीय समाज-मन की शाश्वत प्रेरणा है। इसके लिए हिन्दू समाज ने 492 वर्षों के अनवरत संघर्षो के पश्चात यह शुभ घड़ी आयी है, श्री अयोध्या जी में प्रभु श्रीराम जी के मंदिर का पुनरनिर्माण आरम्भ हो गया है.
जिस प्रकार सागर सेतु के निर्माण प्रभु श्रीराम जी ने गिलहरी के भी भूमिका का आदर किया था, उसी प्रकार आप सभी जनमानस कुछ लोग हनुमान जी तो कुछ लोग गिलहरी बनकर सहयोग के लिए आगे आये.
श्रीराम मंदिर पुनर निर्माण का यह भगवत् कार्य भी जन जन के व्यापक सहयोग से ही सम्पन्न होगा। समाज का सहयोग प्राप्त करने के लिए विश्व हिंदू परिषद /बजरंग दल के कार्यकर्ता आपके गांव और घर में आएंगे। हम समस्त समाज का आवाहन करते हैं कि मंदिर पुनर निर्माण के इस पुण्य कार्य में उदार हृदय से अपना आर्थिक सहयोग समर्पित करें।
shaurylive.blogspot. com
. @bhoopen38929589
.kumar_bhoopendra
Comments
Post a Comment